WhatsApp Group Join Now

ट्यूनीशिया में भयावह सूखे की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते वहां की सरकार ने 6 महीने के लिए पीने के पानी पर कोटा सिस्टम लगा दिया है। यानी कि अब वहां पीने का पानी भी हिसाब से मिलेगा। इसके अलावा खेती-बाड़ी के लिए, कार धोने के लिए, पेड़ पौधों के लिए, गली की सफाई के लिए या फिर सार्वजनिक स्थान की सफाई के लिए पानी के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया।

6 साल की हो सकती है सजा

ट्यूनीशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारी हमादी हबीब ने बताया कि किसी ने नियम तोड़ा तो उसे जुर्माना देना होगा। नियमों का पालन नहीं करने वालों को जुर्माने के तौर पर 6 दिन से 6 साल तक की सजा हो सकती है। यह सख्त नियम फिलहाल 30 सितंबर तक लागू किए गए है। बता दें कि ट्यूनीशिया इस वक्त भयानक सूखे से जूझ रहा है जिसके चलते अगले 6 महीनों तक पीने के पानी की राशनिंग का फैसला लिया गया है।

ट्यूनीशिया में सूखे के हालात

ट्यूनीशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारी हमारी हबीब ने बताया कि पिछले साल सितंबर से लेकर इस साल मार्च के बीच तक ट्यूनीशिया में बारिश की भारी कमी रही है। जिसके चलते सूखे के हालात पैदा हुए हैं। उनके 100 करोड़ क्यूबिक मीटर वाले बांधों में अब सिर्फ 30 फ़ीसदी ही पानी बचा है। वहीं सिदी सलेम डैम में क्षमता का सिर्फ़ 16 फ़ीसदी पानी ही बचा है। कृषि मंत्रालय ने इस सूखे की वजह जलवायु परिवर्तन और जमीन के अंदर मौजूद पानी का अत्यधिक इस्तेमाल करना बताया है।

पानी पर लगा कोटा सिस्टम

पानी की भारी किल्लत के चलते ट्यूनीशिया में सख्त कानून बनाए गए हैं। जल कानून के तहत नियम तोड़ने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान भी है। कृषि मंत्रालय ने पानी पर कोटा सिस्टम लगाया है। कोटे से अधिक पानी के इस्तेमाल पर 6 महीने तक जेल की सजा हो सकती है। फिलहाल सरकार के इस फैसले के चलते ट्यूनीशिया के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देश में बढ़ने लगी है महंगाई

ट्यूनीशिया के लोगों का कहना है कि पानी की सप्लाई में कटौती होनी शुरू हो गई है। पिछले दो हफ्तों से रात में पानी नहीं आ रहा है। राजधानी सहित कई शहरों में पानी की राशनिंग होने लगी है। कृषि मंत्रालय के इस फैसले से एक तरफ लोगों में गुस्सा है वहीं दूसरी तरफ देश में महंगाई भी बढ़ने लगी है। जिसके चलते सबसे बुरी हालत इस वक्त गरीब लोगों की हो रही है।

Also read – बच्चों के कमरे में भूलकर न जलांए क्वॉइल, 100 सिगरेट के बराबर निकलता है धुआं

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *