WhatsApp Group Join Now

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) में इन्वेस्ट करके शादीशुदा लोग अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि सिर्फ 5 साल में ही आपकी पॅालिसी मैच्योर हो जाती है। पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की इस स्‍कीम में सिर्फ एकमुश्‍त निवेश करना होता है। MIS स्कीम में ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है। इस स्कीम के तहत सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं। साथ ही इसमें पति और पत्नी दोनों मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं।

ऐसे होगी मंथली इनकम

अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना 59,400 रुपये की ब्याज मिलती है। इस पर 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपये सालाना ब्याज बनता है. इसे 12 महीनों में बांटें तो आपको हर महीने 4950 रुपये मिलेंगे। यदि आप इसे प्री मैच्योर ही बंद करना चाहते हैं तो 2 फीसदी काटकर पैसा वापस कर दिया जाता है। साथ ही मंथली इनकम स्कीम पर शेयर बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता।

प्रीमैच्‍योर क्‍लोज कराने की भी है सुविधा 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की सबसे बड़ी खूबी है कि इसमें आप डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप पैसा निकाल सकते हैं। वहीं डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस कर दिया जाता है अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं।

बच्चे के नाम से भी कर सकते हैं निवेश

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आप अपने बच्चे के नाम से भी निवेश कर सकते हैं। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है।

ये भी पढ़े- पीएम नई रोशनी स्कीम महिलाओं के जीवन में भरेगी आत्मनिर्भरता की रोशनी, आप भी करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *