WhatsApp Group Join Now

WRITTEN BY HIMANSHI

हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप करते हुए निरोगी हरियाणा योजना के तहत करीब 3.71 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस स्वास्थ्य जांच के दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 18.96 फ़ीसदी यानी 70 हजार 353 लोग बीमार मिले हैं। जिनमें सबसे अधिक मामले खून की कमी, मधुमेह और हाइपरटेंशन के हैं।

खून की कमी के 17761 मामले आए

हेल्दी खानपान के लिए मशहूर हरियाणा में सबसे अधिक रोगी खून की कमी के मिले है। हरियाणा में खून की कमी के 17761 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा कुपोषित बबच्चों के 1850, मधुमेह 11104 और हाइपरटेंशन के 16910 मामले सामने आए हैं। बच्चों में दिल के 1603, टीबी के 518, कैंसर के 93 और कम वजन के 63 मामले सामने आये हैं।

9,409 गंभीर रोगी मिले

इस योजना के तहत अभी तक 3.71 लाख लोगों के सीबीसी, एफबीएस, सीरम कोलेस्ट्रॉल, सीरम क्रिएटिनिन, ब्लड यूरिया एवं थायराइड सहित कुल 28.98 लाख टेस्ट हुए। इस दौरान कुपोषित बच्चों और दिल के रोगियों का आंकड़ा 15 के पार मिला। आंकड़ों के अनुसार 9,409 गंभीर रोगियों को इलाज के लिए हायर हेल्थ सेंटर रेफर किया गया है।

सबसे अधिक रोगी गुडगांव से मिले

निरोगी हरियाणा योजना का लाभ फिलहाल राज्य के 15 फ़ीसदी लाभार्थियों को मिला है। बता दें कि योजना के प्रथम चरण में 24.75 अंत्योदय परिवारों के 98.13 लाख सदस्यों की मुफ्त जांच और इलाज किया जाना है। 29 नवंबर 2022 से 13 मार्च 2023 तक इस योजना का लाभ 15 फ़ीसदी लाभार्थियों को मिल चुका है। इस फ्री हेल्थ चेकअप के दौरान सबसे अधिक रोगियों की संख्या अंबाला, गुडगांव, चरखी दादरी, पंचकूला और भिवानी से मिली है। हालांकि राज्य में नूंह सबसे पीछे रहा है।

लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

आंकड़ों के अनुसार गुडगांव में 43283, अंबाला में 34855 पंचकूला में 24074 लाभार्थियों ने इस योजना के तहत हेल्थ चेकअप करवाया है। वहीं सबसे कम नूंह जिले में 5494, सिरसा में 6257 और रेवाड़ी में 6496 लाभार्थियों ने हेल्थ चेकअप करवाया है। जिन जिलों में लाभार्थियों की संख्या काफी कम है उसे बढ़ाने के लिए फील्ड वर्करों को निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़े- गर्मियों में हीट स्ट्रोक से बचना है तो बासी रोटी का करें सेवन

राष्ट्रपति मुर्मू ने योजना की शुरुआत

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपद्री मुर्मू की उपस्थिति में 29 नवम्‍बर 2022 को गीता महोत्‍सव के दौरान निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के दौरान राज्य के हर एक नागरिक का फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा, साथ ही लाभार्थियों को दवाइयां भी दी जाएंगी।

6 वर्गों में बांटे गए हैं लाभार्थी

निरोगी हरियाणा योजना के तहत लाभार्थीयों को 06 वर्गों में बांटा गया है। जिसमें

  • 0 से लेकर 6 माह तक के 2864 बच्चों की जांच की गई है।
  • 06 माह से लेकर 59 महीने तक के 62559 बच्चों की जांच की गई है।
  • 05 साल से लेकर 18 साल तक के 103573 लोगों की जांच की गई है।
  • 18 साल से लेकर 40 साल तक के 109991 लोगों की जांच की गई है।
  • 40 से लेकर 60 साल 69099 लोगों की जांच हुई है।
  • 60 साल से लेकर 80 साल से अधिक आयु के 22949 नागरिकों की जांच की गई है।

इस योजना के तहत अभी तक कुल 371035 लोगों की जांच की गई है।

निरोगी हरियाणा योजना के तहत केवल उन अंत्‍योदय परिवारों को लाभ मिल रहा है जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये तक या उससे कम है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिनमें आधार कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र / निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण और पासपोर्ट साइज का फोटो जरूरी है।

खानपान में लाएं बदलाव – डॉ. सुभाष

निरोगी हरियाणा योजना के हिसार नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को अलग से स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा दी जा रही है। सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। डॉ. सुभाष ने कहा कि आजकल के खानपान की वजह से बीमारियां ज्यादा बढ़ रही है। इसलिए निरोगी रहने के लिए सबसे जरूरी खानपान में बदलाव लाना है।

ये जानना है जरूरी- पीएम नई रोशनी स्कीम महिलाओं के जीवन में भरेगी आत्मनिर्भरता की रोशनी, आप भी करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *