बच्चे जब बड़े हो जाते है तो मां-बाप बच्चों से दूरी बना लेते हैं। बच्चों से हिचक महसूस करने लगते है। रोमांस तो जैसे खत्म सा हो जाता है। लेकिन कैसा लगेगा जब 23 साल की लड़की को पता चले कि उसकी मां पेट से है और उसका छोटा भाई या बहन दुनिया में आने वाला है जो उससे 23 साल छोटा होगा। सुनने में आम लगता है पर है नहीं। तो चलिए जानते है उस बेटी की कहानी जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
47 की उम्र में मां देगी बच्चे को जन्म
युवती लिखती है “एक दिन उसके अप्पा का उसके पास फोन आया। अप्पा ने फोन पर बताया कि उसकी मां पेट से है। तुम्हारा छोटा भाई या बहन आने वाला है। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या रिएक्ट करना है। मैं कुछ पल के लिए बिल्कुल शांत हो गई।” युवती ने लिखा कि “जब आपके माता-पिता आपको 23 साल की उम्र में ये खबर देते हैं तो बहुत अजीब लगता है, कुछ भी समझ नहीं आता। मेरे साथ भी यही हो रहा था। मैं पूरी तरह असमजंस की स्थिति में थी। मेरी मां 47 साल की थी। मैं फोन पर अजीब सा बिहेव कर रही थी तभी पापा बोले कि मां 8 महीने की गर्भवती है और जब 7 माह की गर्भवती थी तब हमें पता चला की हम दोबारा से पेरंटस बनने जा रहे है”।
ये भी पढ़े- महिलाएं इन कारणों से नहीं कर पा रही है जल्दी कंसीव
मां के गर्भवती होने पर शर्म क्यों
युवती ने आगे लिखा है कि जब वो छोटी थी तो एक भाई चाहती थी। उसने मां को कहा भी था कि एक छोटा भाई चाहिए। लेकिन मां ने कहा कि उसके पैदा होने के बाद उसके गर्भाशय में कुछ दिक्कत हो गई है, जिसके बाद वो दोबारा कंसीव नहीं कर पाएगी।
युवती ने बताया कि समय बीत गया और मैं आगे की पढ़ाई के लिए बैंगलोर आ गई। युवती ने कहा कि अप्पा का फोन आया और एक पल में मेरी जिंदगी बदल गई। अप्पा ने कहा कि “हम तुमसे छुपाना चाहते थे। हमें नहीं पता था कि मां के गर्भवती होने की खबर सुनकर तुम कैसे रिएक्ट करोगी।” युवती ने आगे लिखा कि “मैं जब घर आई तो मां की गोदी में मैंने सिर रखा और मैं रोने लगी। मैंने अपनी मां से कहा कि मैं लंबे समय से चाहती थी मेरा एक भाई या बहन हो। जब वो आने वाले हैं तो मैं शर्म क्यों करूं।”
सोसाइटी ने मारे ताने
युवती ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब उसकी मां गर्भवती थी, तो समाज ने उनपर तंज कसे। लेकिन हमने कोई ध्यान नहीं दिया और मां की प्रेगनेंसी अच्छे से चलती रही। उसने लिखा कि कुछ हफ्ते पहले उसकी मां ने एक लड़की को जन्म दिया है और वो बेसब्री से उसके दीदी कहने का इंतजार कर रही है।युवती लिखती है की “लंबे समय बाद हमारे जीवन में खुशियां आई हैं और अब हम इसके बिना नहीं रह सकते”