written by – himansi
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले देश के करोड़ों लोगों के लिए 26 अगस्त 2021 को ई श्रम कार्ड योजना शुरू की थी। जिसकी जबकि आंशिक रूप से विकलांग लोगों को भी घटना के बाद 1 लाख रुपये मिलेंगे।
ई श्रम योजना 2022 के लिए सरकार ने 404 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। असंगठित क्षेत्र से संबंधित सभी प्रकार के श्रमिक ई श्रम योजना के लिए आवेदन कर सकते है।आप ई श्रम कार्ड पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.eshram.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
ई श्रम योजना का उद्देश्य
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों वर्ग को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं, इस योजना के लाभार्थियों के लिए राहत की बात ये भी है कि उन्हें जीवन भर ई श्रम कार्ड को नवीनीकृत कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्ड की समय सीमा जीवन भर के लिए निःशुल्क है। हालांकि आपको अपने आवश्यक क्रेडेंशियल्स को नियमित रूप से अपडेट करते रहना होगा। इस योजना के जरिए केंद्र सरकार वर्तमान में भारत में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे 38 करोड़ लोगों को तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। फिलहाल अभी तक 18 करोड़ लोग ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
इस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले आपको ई श्रम कार्ड पेंशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज आने पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें। यहां से आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- यहां पर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और अपने अन्य दस्तावेज दर्ज करने होंगे।
- इसके बाद आप कैप्चा कोड भरें, एवं epfo या esic में आपका रजिस्ट्रेशन है, या नहीं, उसे यहां पर हाँ या ना विकल्प पर टिक करें।इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp (पासवर्ड) आएगा, जिसे आप दिए गए बॉक्स में डाल दें, एवं सत्यापिक विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड का फॉर्म खुल जायेगा।जिसे आप सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर दें। इसके बाद आपको यहां से 12 अंकों का एक यूनिक कोड दिया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। इस योजना के साथ साथ आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलने वाला है। जैसे की-
प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,
अटल पेंशन योजना,
पीएम जन आरोग्य योजना,
पीएम ग्रामीण आवास योजना,
पीएम सुरक्षा बीमा योजना।
इन सभी योजनाओं का लाभ भी आपको ई श्रम कार्ड पेंशन के रूप में सीधे प्राप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही कई रोजगार योजनाएं निकाली गई हैं, जिनका लाभ भी मिलता है।
मनरेगा,
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,
रोजगार सृजन कार्यक्रम,
दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना,
दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना।
ई श्रम कार्ड पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास इन अनिवार्य दस्तावेजों की जरूरत हैं।
मजदूर का आधार कार्ड
मजदूर का राशन कार्ड
मजदूर का आय प्रमाण पत्र
मजदूर का स्थायी सक्रिय मोबाइल नंबर
मजदूर का सक्रिय बैंक खाता संख्या
मजदूर का पासपोर्ट साइज फोटो
आवास प्रमाण पत्र
मजदूर का जन्म प्रमाण पत्र आदि।