WhatsApp Group Join Now

कास्टिंग काउच से जुड़े किस्से हर रोज सुनते है। बड़े परदे की ज्यादातर अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच को लेकर अपने विचार सांझा करती है। विद्या बालन ने भी कास्टिंग काउच से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। हालांकि अभिनेत्री बाल-बाल इससे बच गई। विद्या बालन ने बताया कि इसके बाद उन्हें उस फिल्म से निकाल दिया गया था।

डायरेक्टर ने रात में मिलने को बोला

विद्या बालन ने एक हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बच गई। विद्या बालन ने बताया कि “किसी डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि “वो जब चेन्नई आए तो उनसे मिले। कुछ दिन बाद जब एड शुट के लिए मैं चेन्नई गई। मैंने डायरेक्टर को फोन किया और कॉफी शॉप पर हमारी मुलाकात हुई। डायरेक्टर ने बार-बार मुझसे अपने कमरे में चलकर मिलने की बात कही”।

समझदारी दिखा कास्टिंग काउच से बची

विद्या बालन ने बताया कि जब वो उनके घर गई थी वो स्थिति को पहले ही भांप गई। उन्होंने बताया कि एक औरत के पास एक सेंस होती है। वो पहले समझ जाती है कि कुछ होने वाला है। “जब डायरेक्टर के घर गई तो मैं भी समझ गई कि कुछ होने वाला है। और मैंने दरवाजा खुला छोड़ दिया”। उन्होंने बताया कि “मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। मैं उस वक्त अकेली थी। मैंने दरवाजा खुला छोड़ कर समझदारी वाला काम किया। इसलिए मेरी तरफ न ही कोई इशारा किया गया। न ही डायेरक्टर ने मुझे कुछ कहा। हालांकि उसके बाद मुझे फिल्म से हाथ धोना पड़ा”। विद्या बालन का कहना है कि उनके माता-पिता इसी बात से डरते थे कि कुछ गलत न हो जाएं। कास्टिंग काउच के डर से ही उन्हें फिल्मों में आने नहीं दिया जा रहा था।

इंडस्ट्री ने विद्या को मान लिया मनहूस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए इंटरव्यू में विद्या बालन ने ये भी बताया कि उस घटना के बाद उनकी सारी फिल्में फ्लॉप जाने लगी। कोई भी डायरेक्टर उन्हें फिल्म देने के लिए तैयार नहीं था। उनके नाम के साथ मनहूस शब्द जुड़ गया था। कई फिल्मों से उन्हें निकाला भी गया था। बता दें कि अभिनेत्री की लास्ट बार फिल्म जलसा में नजर आई थी। विद्या बालन की आने वाले फिल्म नीयत और अनाम है।

ये भी पढ़े- रणधीर कपूर और बबीता ने 35 साल बाद मिटाई दूरियां, अब साथ रहेंगे करिश्मा-करीना के पेरेंट्स

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *