नींबू का पौधा हर कोई लगाना पसंद करता है। एक पौधे पर ही ढेरो नींबू आते हैं
बहुत लोगों की शिकायत होती है कि नींबू पर फूल आने के बाद झड़ जाते हैं।
नींबू में बेहतर फ्रूटिंग के लिए हर कोई खाद का यूज करता है।
इससे ढेर सारे फूल बन तो जाते हैं, लेकिन झड़ जाते हैं।
इस लेख में हम नींबू के पौधे (Lemon plant) से फूल झड़ने से कैसे रोकने हैं इसका तरीका बताएंगे।
फूल झड़ने से रोकना चुनौती है। आप नींबू के पौधे में सुहागा यूज करें।
ये काफी अच्छा है। इससे फूल सेट हो जाएंगे। यूज करने का तरीका काफी आसान है।
पंसारी की दुकान से आपको आसानी से मिल जाएगा। पौधे की जरुरत के हिसाब से पानी लें।
इसमें 10 मिनट के लिए सुहागा घोल लें। उसके बाद इस पानी को गमले में डालें।
पीसकर गमले की मिट्टी में न डालें। इससे पौधा खराब हो सकता है।
इस प्रक्रिया के बाद आपके पौधे पर जमकर नींबू आएंगे।
पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more