गुलाब सिर्फ प्रेमियों को ही नहीं बल्कि सबकी पसंद है। 

घर में गा़्र्डन है और गुलाब नहीं है, तो बात कुछ हजम नहीं होती है। 

गर्मियों में हर पौधे की तरह गुलाब थोड़ी स्पेशल केयर मांगता है। 

सर्दियों में आपका पौधा सो गया तो उठ जाएगा, लेकिन गर्मी में मर गया तो बचाना मुश्किल है।

गर्मी में आप होममेड खाद गुलाब के लिए तैयार कर सकते हैं।

इसके लिए आप सूखी पत्तियां,घास की कतरन,किचिन वेस्ट और पानी लें। 

सभी चीजों को मिलाकर नमी बनाकर कंटेनर में डालना है। 

कंटेनर को ढंककर धूप में रखें। दो से तीन में हिलाते रहें। सूखा लगे तो नमी बनाएं।

4 से 6 हफ्ते मेें गुलाब के लिए बेस्ट खाद तैयार होगी। 

इसके अलावा नीम की पत्तियों की मल्चिंग करें और पौधे में गहराई से पानी डालें। 

बागवानी से संबंंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं।