कटिंग से पौधे लगाना बेहद सस्ता जुगाड़ है जो गार्डन को पौधों से भर देगा। 

बहुत से लोग कटिंग से पौधा लगाते हें लेकिन उनकी कटिंग ग्रो नहीं करती है।

इसका मुख्य कारण है कटिंग में फंगस लगना है। इसके कुछ टिप्स हम देंगे। 

कटिंग को फंगस से बचाने के लिए कटिंग वाली जगह पर फंगीसाइड लगाएं। 

अगर आपके पास फंगीसाइड नहीं है तो एलोवेरा जेल या हल्दी लगाएं। 

full detail खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर यूनीक भारत का whatsapp group ज्वाइन करें।

हल्दी और ऐलोवेरा फंगीसाइड का काम करते हैं। इससे फंगस नहीं लगती। 

जब भी आप कटिंग मिट्‌टी में लगाएं तो मिट्‌टी को ज्यादा गीला न रखें। 

एक इंच तक मिट्‌टी सूख जाए तो गमले में पानी दें।

कटिंग को मिट्‌टी में ग्रो करने से पहले पानी में ग्रो करें।