मनी प्लांट एक कॉमन हाउसप्लांट है। हर कोई अपने घर में लगाता है।
लेकिन गर्मियों में अक्सर मनीप्लांट मुरझाने लगता है।
अधिकतर लोगों के यहा मनीप्लांट की पत्तियां सूखने लगती है।
ऐसे में लोगों को लगता है कि उन्होंने खाद देने में कोई गलती है।
लेकिन ऐसे में पौधे को खाद की जरूरत नहीं है।
full detail खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर यूनीक भारत का whatsapp group ज्वाइन करें।
Learn more
गर्मियों के मौसम में पौधे को शीतलता की जरूरत होती है।
ऐसे में सबसे पहले आप अपने मनीप्लांट को छाया में रखें।
इसके साथ ही पौधे को सुबह शाम पानी दें।
जो सबसे जरूरी काम है वह यह करना है कि पौधे की पत्तियों को नहलाएं।
इससे पौधा पूरी तरह खुश रहेगा। कोई भी पत्ती पीली नहीं पड़ेगी।
इससे अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more