गर्मियों में नींबू बड़े काम की चीज है। जो शरीर में ठंडक देता है।
खाने के साथ ही नींबू घर की सफाई व स्किन को चमकदार बनाने में काम आता है।
अधिकतर लोगों के यहां नींबू का पौधा लगा होता है।
लेकिन लोगों की शिकायत होती है कि उनके निंबू पर फल नहीं आते हैं।
इस लेख में हम आपको एक ऐसा जादूई टिप्स देंगे।
इसी तरह की full detail खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर यूनीक भारत का whatsapp group ज्वइन करें।
Learn more
जिसके बाद आपके निंबू का पौधा फलों से भर जाएगा।
निंबू के पौधे के गमले की अच्छी तरह गुड़ाई करें।
अब दो लीटर पानी लें। इसमें एक चम्मच पोटाश मिलाएं
इस पानी को पौधे में शाम के वक्त डाल दें।
15 दिनों में एक बार फिर से रिपीट करें।
आप देंखेंगे कि कुछ ही दिनों में पौधा फलों से भर जाएगा।