गर्मियों के मौसम में आप पौधों को खाद देकर सभी बड़ी गलती कर रहे हैं। 

गर्मी के मौसम मेें पौधों को शीतलता की जरुरत है। आप खाद देकर इनको जला रहे हैं। 

इस लेख में गर्मियों में खाद नहीं देने के कारण और पौधों को ठंडक पहुंचाने के विकल्प जानेंगे।

गर्मियों में पौधों में स्ट्रांग खाद डालने से पौधे जल सकते हैं। 

पौधों को ठंडक देने के लिए नीम की पत्तियों  की मल्चिंग करें।

पौधों को लिक्विड खाद दें। जीवामृत या सड़े गोबर का पानी दें।

बागवानी संबंधी सभी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर व्टाटसएप ग्रुप से जुड़े...

पौधों में आप वर्मीकंपोस्ट या हरी खाद भी डाल सकते हैं।

आप किचिन वेस्ट का प्रयोग पौधों में करें। इससे लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करें। 

पौधों में पत्तियों की खाद दें और सुबह शाम इनकी पत्तियों पर पानी डालें।

गार्डनिंग से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ ।