फूलों का राजा गुलाब किसे पसंद नहीं। हम जरूर चाहते हैं कि गार्डन में गुलाब का पौधा जरूर हो।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गार्डन में गुलाब के पौधे पर फूल खिलते ही नहीं है।

इसका सबसे बड़ा कारण है सही अनुपात में मिट्‌टी तैयार न करना है।

गुलाब के पौधे के लिए हमें सही अनुपात में मिट्‌टी तैयार करने की जरूरत होती है। 

इसके लिए बगीचे की मिट्टी – 35 %, खाद (जैसे गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट)  35 % लें।

रेत – 20% परलाइट और वर्मीक्यूलाइट – 5 प्रतिशत नीम की खली – 1% लें।

गार्डनिंग पर एक्सपर्ट की राय व गार्डनिंग व फार्मिंग से जुड़ी खबरों के लिए लिंक पर क्लिक कर whatsapp group से जुड़ें।

अंडे के छिलका पाउडर – 1% केले के छिलके पाउडर – 1% लकड़ी की राख – 1%

इन सभी को आपको मिट्टी तैयार करने के लिए अच्छे से मिलाना है। आप इसमें ट्राइकोडर्मा जैविक फफूंदनाशक मिलाएं। 

 तैयार मिश्रण में हल्का पानी छिड़कर 3-4 दिन के लिए ढक कर रख देना है।

इसके बाद आपको मिश्रण गमले में भरना है। इसमें पौधा लगा दें 

विस्तार से जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।