घर में स्पेस भले ही कम हो, लेकिन पौधे लगाना सबको भाता है।
नेचर लवर्स घर का कोई न कोई कोना ढूंढ लेते हैं।
आपके घर में छोटा सा किचिन गार्डन है तो हम इसके लिए कमाल के हैक्स लेकर आए हैं।
इस गार्डन में धनिया, पुदीना, मिर्च, टमाटर, लहसून आदि रोज काम आने वाली सब्जियां उगाते हैं।
आपको इस गार्डन के लिए फर्टिलाइजर खऱीदकर लाने की जरुरत नहीं है।
प्याज ,केले,लहसुन के छिलके आदि से फर्टिलाइजर तैयार कर डालें।
आप चावल, दाल धोेने के बाद पानी इनमें डालें। आलू उबालने के बाद बचा पानी भी डालें।
स्पेस की कमी है और जरुरत के पौधे आपको लगाने हैं, तो आप हैंगिग प्लांट्स या छोटे गमले लें।
आप किचिन में पानी के अंदर भी कुछ सब्जियों को आसानी से ग्रो कर सकते
हैं।
पीवीसी पाइप में सब्जियां उगाना, वर्टिकल गार्डनिंग करना बेस्ट ऑप्शन है।
इस प्रकार की तमाम जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more