क्या आप अपने घर पर एक खूबसूरत सा बगीचा बनाना चाहते हैं

लेकिन अधिक खर्चे से डर लग रहा है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। 

आप बिना बजट के भी बेहद रचनात्मक और सुंदर गार्डनिंग कर सकते हैं।

हम ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप गार्डनिंग के शौक को बिना खर्चा पूरा कर सकेंगे।

गार्डन की शुरुआत में महंगे प्लांट खरीदने से बचें। कटिंग से ग्रो होने वाले प्लांट(plant from cuttings) गार्डन में लगाएं। 

घर में पड़े हुए बेकार डब्बाें, बाल्टियों, परात, बैग आदि में पौधे लगाएं। इससे गमले के खर्च को कम कर सकता है। 

गार्डनिंग को किफायती बनाने के लिए पौधों की अदला बदली (swap plants) शुरू करें। दोस्तों से पौधे बदलें।

आप आसानी से घर पर खाद तैयार कर सकते हैं। इससे आपको बाजार से महंगे उर्वरक खरीदने की जरूरत नहीं होगी।

गार्डनिंग की शुरुआत कम जगह में करें। इससे कम खर्च, कम मेहनत में आप अच्छी गार्डनिंग कर सकते हैं।

गार्डनिंग की शुरुआत में माली रखने से बचें। गार्डन में सीमित पौधे होते हैं। इनकी देखभाल खुद करें।

इससे अधिक टिप्स जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।