सही मायने में बहुत कम लोग ही गुलाब के फूलों का असली मजा ले पाते हैं।

सब चाहते हैं कि उसके गार्डन में लगे गुलाब से बड़े और चमकीले रंग के फूल आएं।

गुलाब की सुंदरता का आनंद लेने के लिए इसकी मिट्टी पर काम करना है। 

गुलाब के लिए मिट्टी 6.0 से 6.5 के बीच होनी चाहिए। 

जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

 मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व होने चाहिए। 

मिटटी में वायु संचार अच्छा होना जरुरी है। 

बगीचे की मिट्टी 35%,खाद 35%,रेत20%,परलाइट और वर्मीक्यूलाइट 5% मिलाएं। 

नीम की खली,अंडे और केले के छिलके का पाउडर, लकड़ी की राख की मात्रा 1 % मिलाएं।

इस मिश्रण को फंफूदनाशक और हल्का पानी छिड़कर 3 दिन के लिए रखें और गुलाब उगाएं। 

इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए द यूनिक भारत से जुड़े रहें। धन्यवाद