कुछ ऐसे प्लांट्स जो आपका धूल मिट्टी से पीछा छुड़वा देंगे। 

हम आपको 5 ऐसे प्लांटस बताएंगे, जो Dust absorbing होते हैं। 

नेचर ने हमें पौधों के रुप में बहुत सुंदर उपहार दिया है। 

बहुत से ऐसे प्लांटस हैं, जो हवा को शुद्ध करते हैं। 

ऐसे प्लांटस भी है, जो धूल मिट्टी को अवशोषित कर लेते हैं। 

पाइग्मी डेट पाम फॉर्मल्डेहाइड, टोल्यूनि, जाइलीन और स्टाइरीन को अवशोषित करता है।

लेमन बटन फर्न घर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालता है और कम धूप में फलता है।

फिटोनिया 'फ्रेंकी' हवा में मौजूद टोल्यूनि, बेंजीन और ट्राइक्लोरोइथिलीन को फ़िल्टर करता है। 

डंब केन एसीटोन, बेंजीन, फॉर्मल्डेहाइड,टोल्यूनि जैसे वीओसी को अवशोषित करता है।

फ्लेमिंगो लिली अमोनिया, टोल्यूनि, ज़ाइलीन और फॉर्मलाडेहाइड को अवशोषित करता है।

गार्डनिंग से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद