किसी के घर में बेशक बड़ा गार्डन न हो लेकिन मनीप्लांट हर किसी के घर में होता है।

वास्तु के हिसाब से भी मनीप्लांट को घर में लगाना शुभ माना जाता है।

लेकिन कई बार काफी केयर के बाद भी मनीप्लांट की पत्तियां पीली पड़ जाती है। 

हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करने पर आपके मनीप्लांट की पत्तियां चमकदार बनेंगी।

मनीप्लांट को कभी भी डायरेक्ट धूप में नहीं रखें। इससे पत्तियां जलने का डर होता है।

मनी प्लांट को अप्रत्यक्ष रोशनी की आवश्यकता होती है। इसे बाल्कनी में रखना ठीक होगा।

अधिक खाद डालने से बचें।  जड़ें जल सकती हैं। इसमें एप्सम सॉल्ट काफी अच्छा होता है। 

 पीली या भूरी पत्तियों को हटा दें। सूखी पत्तियों को भी पौधे से अलग करें।ऐसा करने पर नए विकास को बढ़ावा मिलेगा

पत्तियों पर चमक लाने के लिए  नीम के तेल का पतला घोल स्प्रे करें।

यह किसी भी कीट अटैक से भी बचाने का काम करेगा। 

पौधे को सीमित मात्रा में पानी दें। पत्तियों पर पानी का स्प्रे हर दिन करें।