पौधों के लिए मैग्नीशियम जरुरी है। इसकी कमी होने पर पत्तियां पीली होती है और मुड़ जाती हैं। 

मैग्नीशियम की कमी आपके पौधों के लिए घातक बन सकती है। इसलिए इसके संकेतों को  पहचानें। 

पौधों में मैग्नीशियम की कमी को दूर करने वाले जैविक उर्वरकों के बारे में जानकारी आगे हैं। 

कई बार पौधों की पत्तियों पर भूरे धब्बे होना भी मैग्नीशियम की कमी का संकेत है।

इसकी कमी के चलते अचानक आपके पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और ये बढ़ना बंद कर देता है। 

मैग्नीशियम की कमी लग रही है, तो पौधों मे एप्सप सॉल्ट डालें। 

गोबर की खाद, वर्मीकंपोस्ट और कंपोस्ट में भी अच्छी मात्रा में मैग्नीशियम होता है। 

लकड़ी की राख, रॉकफास्फेट, सीवीड, बोनमील भी आप पौधों में डाल सकते हैं। 

इस सभी जैविक खादों के प्रयोग से आपका पौधा दोबारा हराभरा हो जाएगा। 

गार्डनिंग से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद।