गर्मियों में पौधों के पत्ते भूर रंग के होने लगते हैं। इनको लीफस्कार्च या सनबर्न बोला जाता है।

पौधों को जब पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, तब पत्तियां किनारों पर से सूखी और जली हुई लगती है। 

उन पौधों की पत्तियां ज्यादा झुलसी हुई होगी, जो हवा और धूप के संपर्क में ज्यादा है। 

रोग लगना, ज्यादा पानी और खाद देना, पौधे को गलत तरीके से लगाना भी इसके कारण है। 

पत्तियों का झुलस जाना अच्छा नहीं है, लेकिन आप इसका इलाज करके पौधों को स्वस्थ कर सकते हैं। 

पौधों की गुड़ाई करें और मिट्टी सूखी हो, तो इसमें पानी डालें। खास ध्यान आपको वाटरिंग पर देना है। 

थोड़ी गहराई पर खोदने पर मिट्टी नम है, तो मतलब ओवरवाटरिंग से आपका पौधा खराब हो रहा है।

मिट्टी को भुरभुरा बनाएं। कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट, गोबर की खाद, कंपोस्ट आदि इसमें डालें। 

ट्रांसप्लांट शॉक से पौधे को बचाना जरुरी है। यानि पौधे की जगह बदलते समय सावधान बरतें।

गार्डनिंग से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद