भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के दो पल चाहिए तो गार्डनिंग करना शुरु कर दीजिए।
आज हम आपको गार्डनिंग करने की शुरूआत कैसे करनी है इस विषय पर जानकारी देंगे।
सबसे पहले ये विचार करें कि आपको उगाना क्या है, जैसे सब्जी, फल या फ्लावर प्लांट।
अधिकतर पौधों को धूप पसंद है, इसलिए जहां ज्यादा देर धूप आती वो स्थान गार्डनि
ंग के लिए चुनें।
जमीन पर कर रहे हैं तो उसे साफ करें।टेरेस या बालकनी में कर रहे हैं, तो गमलों और ग्रो बैग्स का बंदोबस्त करें।
मिट्टी का पीएच मान जांच करवाएं। पोषक तत्वों को बढ़ाने के लिए केंचुआ खाद या कार्बनिक पदार्थों को यूज करें।
बीज उगाने से पहले पॉटिंग मिश्रण अच्छे से तैयार करें। बीज अच्छी गुणवत्ता वाले खरीदें।
आपको वाटरिंग पर ध्यान देना है। पौधों को जरुरत के हिसाब से पानी दें। जलभराव न होने दें।
गार्डन में कीटों और रोगों से बचाव के लिए निगरानी रखें। इनसे बचने के लिए घरेलू तरीके अपनाएं।
गार्डनिंग से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more