किचन गार्डन में लोग कई प्रकार की सब्जियां उगाना पसंद करते हैं।
पीली शिमला मिर्च आप गमले में उगाना चाहते हैं, तो आसान तरीका जानिए।
बता दें शिमला मिर्च में कई सारे पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत को फायदा देते हैं।
बहुत से लोग हरी शिमला मिर्च उगाते हैं, लेकिन पीली शिमला मिर्च भी आसानी से उगती है।
पीली शिमला मिर्च उगाने के लिए आप गमले में अच्छी सॉइल मिक्स भरें।
गमले में 3 इंच गहराई में पीली शिमला मिर्च के बीज उगाएं।
बीज वाले गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां पर पर्याप्त धूप आती हो।
गमले में नमी बनाए रखनी जरुरी है, इसलिए सीमित मात्रा में पानी डालें।
पौधे की नियमित रुप से निगरानी करते रहें, रोग, कीट लगने पर समाधान करें।
दो महीने बाद आप नोटिस करेंगे की आपके गमले में पीली शिमला मिर्च लगनी शुरु हो गई है।
गार्डनिंग से जुडी तमाम जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more