आप आसानी से छत या बालकनी में लो कास्ट वेजिटेबल गार्डन शुरू कर सकते हैं।
अगर आपका बजट कम है तो ऐसी कई सब्जियां हैं, जिन्हें आप कम पैसों में उगा सकते हैं
।
टमाटर कम बजट में तैयार होने वाला पौधा है, एक पौधे पर ढ़ेरो टमाटर मिलते हैं।
कम पैसों में उगने वाली सब्जी में मिर्च को किचिन गार्डन में आप आसानी से उगा सकते हैं।
कम समय और कम लागत में उगाई जाने वाली ये सब्जी बहुत काम आती है।
गमले में ड्रैनेज मिट्टी भरकर आप कम लागत में भिंडी की सब्जी उगा सकते हैं।
लौकी को लगाना बहुत सस्ता है।ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरकर अपने टेरेस गार्डन में आसानी से उगा सकते हैं।
पत्ता गोभी बजट के अनुकूल सब्जी होती है जिसे ग्रो बैग में आसानी से उगाया जा सकता है।
मूली तेजी से बढ़ने वाली सब्जी है, जो कंटेनर गार्डनिंग के लिए उपयुक्त होती है।
पालक कम लागत में उगाई जाने वाली सब्जी है, जिसे टेरेस गार्डन के ग्रो बैग में आसा
नी से उगाया जा सकता है।
बागवानी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। धन्यवाद
Learn more