गर्मी की छुटि्टयों में कहीं घूमने का प्लान है, लेकिन पौधों की चिंता है। 

ऐसे में कुछ जरूरी काम हैं जो आपको करने की जरूरत है। 

हम आपको ऐसे 8 टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करने पर आपकी अनुपस्थिति में भी पौधे नहीं सूखेंगे।

जाने से एक या दो दिन पहले पौधों की निराई गुड़ाई करें।

 जाने से ठीक पहले अपने पौधों को गहराई से पानी दें,  मिट्‌टी बिल्कुल गीली कर दें

जाने से पहले पौधें की घास से मल्चिंग करें। घास पानी को सूखने नहीं देगी।

सब्जियों की कतारों के बीच बड़े पत्थर या लकड़ी के तख्ते रखें। ये पौधों को तेज धूप से बचाएंगे। 

सभी पौधों को झुंड में रखकर जाएं। किसी बड़े पौधे को बीच में रखें। 

ज्यादा दिनों के लिए जा रहे हैं तो बोतल में पानी भरकर ढक्कन में छेदकर गमले में उल्टा रखकर जाएं।

इससे पानी धीरे-धीरे पौधों में रिसता रहेगा। ये कुछ टिप्स आपके पौधों को सूखने से बचाएंगे।

इस तरीके की खबरों के लिए यूनीक भारत को फॉलो करें।