आज भी कई लोग खेती से ही अपनी आजीविका चलाते हैं। 

आप घर पर ही बालकनी या छत पर कई पौधे उगाकर कमाई कर सकते हैं।

आप गमलों में लगे इन पौधों से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, चलिए जानते हैं। 

टमाटर को आप गमलों में उगाएं ये बेहतर पैदावार देता है।

मिर्च और शिमला मिर्च के पौधे भी कमाई का सोर्स बन सकते हैं। 

गमले में आप घीया, तोरई उगाएं इससे आपको बेहतरीन बचत मिलेगी। 

आप कद्दू और करेला उगाकर भी थोड़ी बहुत आमदनी कर सकते हैं। 

टेरेस गार्डनिंग में गुलाब और गेंदे के फूल उगाकर भी कमाई की जा सकती है। 

खीरा और ककड़ी जैसी बेलदार सब्जियां उगाकर भी पैसा कमाया जा सकता है। 

गार्डनिंग से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए  लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद।