कई बार मिर्च के पौधे पर अनगिनत फूल झड़ने लगते हैं।
बहुत बार मुरूडिया रोग ;यानि लिफ्ट कर्ल वायरस पौधों पर अटैक करता है।
जिससे मिर्च का पौधा पूरी तरह खत्म हो जाता है। फूल झड़ जाते हैं।
हम गजब के टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके पौधे को मिर्च से भर देगा।
जब मिर्च के पौधे पर फूल आ रहें होते हैं, तो अधिक मात्रा में पानी नुकसान करता है।
ज्यादा पानी इसके सभी फूलों को गिरा देगा। इसलिए सीमित पानी दें।
मिर्च के पौधे पर दमदार तरीके से मिर्च लगे तो इसमें आप लस्सी डाल सकते हैं।
लस्सी का छिड़काव करते हैं, तो मरुडिया रोग भी खत्म हो जाता है।
मिर्च के पौधे में ह्युमिक सीक्रेट की दो बूंद एक गिलास पानी में मिलाकर दीजिए।
इसमें पोटाश की मात्रा अच्छी होती है। पौधों का विकास तेजी से होती है।
हालांकि फूल आते समय ये नहीं करना है। विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़ें।