गार्डनिंग के शौकीनों के लिए पौधों को छोड़कर कहीं जाना मुश्किल होता है।
आपको भी छुट्टियों पर जाने से पहले ये चिंता सताती हैं, तो ये लेख आपके काम आएगा
एक एसा जुगाड़ है जिसमें आपको 5 दिन तक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हम बात कर रहे हैं, Hydrogel Tablet की। जिसे पौधों में डाला जा सकता है।
कुछ लोग का दावा है कि इसको डालने से 10 दिनों तक पानी देने की जरुरत नहीं है।
इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। पौधे की गुड़ाई करके मिट्टी में इसे डाल दें।
फिर मिट्टी से इस टेबलेट को कवर कर दें। उसके बाद पौधे में वाटरिंग कर देनी है।
ऐसा करने पर चार पांच दिनों तक पौधे को पानी देने की जरुरत नहीं होती है।
Hydrogel Tablet सिर्फ चार पांच दिनों तक आपके पौधों पर काम करती है
आपके पास अच्छा बजट है, तो ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगवा सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more