अप्रैल से जुलाई तक का मौसम अपराजिता के लिए बेस्ट होता है। 

 इस मौसम में इस बेल पर नई टहनियां बनती है और ग्रीनरी रहती है। साथ ही फूल खिलते हैं। 

इस समय इस प्लांट को ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है।

कई बार पत्ते पीले होने लगते हैं, इसलिए कई बातों का ध्यान आपको गर्मियों  के मौसम में रखना है।

इस सीजन में अपराजिता के पौधे की गुड़ाई नहीं करनी चाहिए। 

इस समय इस पौधे की जड़े ऊपर की तरफ आ जाती है। ऐसे में गुड़ाई करने से इनको नुकसान होता है। 

अपराजिता का अप्रैल से जुलाई तक का ग्रोइंग सीजन होता है। इस समय इसकी गुड़ाई न करें।

आप रेगुलर गुड़ाई कर रहे हैं, तो सिर्फ आधा इंच तक ही करें।

अगर रेगुलर गुड़ाई नहीं कर रहे हैं, तो गुड़ाई न करें। 

आप चाहते हैं कि ज्यादा फ्लावरिंग पौधे पर हो, तो इसके लिए इसका घना होना जरुरी है। 

गर्मी में अपराजिता की खाद, पानी व केयर संबंधी पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।