मई जून की गर्मी को पौधे सहन नहीं कर पाते हैं। इसलिए बगीचे खाली नजर आते हैं।
बगीचों में फूलों की संख्या बेहद कम हो जाती है।
ऐसे में हम 10 ऐसे पौधों की जानकारी लेकर आए हैं, जो मई जून की गर्मी में भी फूलों से भरे रहते हैं।
गुड़हल गार्डन में जरुर लगाएं। ये उच्च तापमान में भी फ्लावरिंग करता है।
गुड़हल
बोगनवेलिया ज्यादा गर्मी में फूल देने वाला पौधा है। ये कटिंग से लग जाता है।
बोगनवेलिया
ये झाड़ीनुमा पौधा है, जिस पर गर्मी के मौसम में गुच्छों के रुप में फूल लगते हैं।
एक्सोरा
इस मौसम में पौधे का सही रखऱखाव इस पर फूलों की संख्या बढ़ाता है।
गुलाब
एडेनियम या डेजर्ट रोज भी गर्मियों में खिलने वाले फूलों की लिस्ट में है।
डेजर्ट रोज
गर्मी को सहन करने वाला ये प्लांट होता है, जिसपर छोटे-छोटे कांटे लगे होते हैं।
यूफोरबिया मिली
गर्मियों के मौसम में खिलने वाला फूल है। तेज गर्मी में भी फूलों से लदा रहता है।
ऑरेंज ट्रम्पेट क्रीपर
इन पौघों को उगाने संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पूरा लेख पढ़ें।