Use of ginger-पेड़ पौधे लगाना तो हर कोई चाहता है, लेकिन हर किसी से पौधों की केयर नहीं हो पाती। बहुत से लोग हैं, जो गार्डनिंग कर रहे हैं और अपने पौधों का बड़े प्यार से ख्याल रखते हैं। गार्डनिंग से जुड़ी-जुड़ी छोटी-छोटी बातें और नुस्खों के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है।
घर में मौजूद कई चीजें पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जिम्मेदार है। मार्केट में मिलने वाली महंगी खादों के मुकाबले आप घर में ही फर्टिलाइजर तैयार करके पौधों में दें।हमारे किचिन में ही कई ऐसी चीजें मौजूद है, जो हमारी सेहत के साथ पौधों को भी स्वस्थ रखती है। अदरक का प्रयोग हर कोई करता है। आज के इस लेख में हम पौधों में अदरक का प्रयोग कैसे करना है और इसका क्या फायदा होता है इस बारे में जानकारी आपको देंगे।
अदरक का पौधों में प्रयोग करने के फायदे-Benefits of using ginger in plants
- अदरक से पौधों में कीड़े मकोड़े नहीं आते हैं।
- अदरक की स्ट्रांग महक इनको दूर रखती है।
- अदरक कई ऐसे पोषक तत्व छोड़ती है, जो पौधों के लिए अच्छे हैं।
- ये पौधों को फंगस रोग से बचाने का काम करती है।
- इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है।
- ये खाद पौधे की जड़ों को मजबूत करने का काम करती है।
- गार्डन में अदरक का प्रयोग पौधों को स्वस्थ बनाए रखता है।
गार्डन में ऐसे करें अदरक का प्रयोग-Use ginger like this in the garden
- आपको एक अदरक का टुकड़ा लेना है।
- आप इसको पीस लें या बिल्कुल बारीक कूट लें।
- एक लीटर पानी में इस पेस्ट को मिलाएं।
- इस पेस्ट को रात भर भिगोकर छोड़ दें।
- इसको अच्छे से छान लें और स्प्रे बोतल में डाल लें।
- आपके पास अदरक से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर है।
- आप इसका स्प्रे पौधों पर कर सकते हैं।
अदरक का स्प्रे करते समय ध्यान रखने योग्य बातें-Things to keep in mind while spraying ginger
- तेज धूप में पौधों पर छिड़काव न करें।
- सर्दियों में सुबह और गर्मियों में शाम के समय स्प्रे करें।
- इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार करें।
- सीमित मात्रा में आपको इसका प्रयोग करना है।
- किसी प्रकार का कोई नुकसान पौधों में दिख रहा है, तो प्रयोग बंद कर दे।
फंगस रोग से बचाव के लिए अदरक का स्प्रे-Ginger spray to prevent fungal diseases
- ये फंगस और कीटों को दूर रखता है, इसलिए इसका प्रयोग दस दिन में कर सकते हैं।
- फंगस से परेशान है, तो जड़ में अदरक के घोल को 20 से 25 दिन में डालें।
- अदरक का स्प्रे डालने से पहले पौधे की अच्छे से गुड़ाई कर लें।
ये भी है जरुरी-Vegetable Garden-गर्मियों में सब्जियों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें स्पेशल केयर
ये भी है जरुरी-Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों से पौधों की बीमारियों से मुक्ति और वृद्धि होगी दोगुना
ये भी है जरुरी-Rose Hip: गुलाब के फल में छिपा है प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य का रहस्य
ये भी है जरुरी-MOGRA PLANT- गर्मी में फूलों से लदेगा मोगरा दें ये घर पर बनी स्पेशल खाद
ये भी है जरुरी-Fertilizer for marigold- ये खाद डालने पर फूलों से लद जाएगा गेंदे का पौधा
ये भी है जरुरी-Information about vegetables-ये सब्जियां कभी एक साथ नहीं लगानी चाहिए
ये भी है जरुरी-Lemon peel compost- नीबूं के छिलकों से स्ट्रांग खाद बनाने की विधि
ये भी है जरुरी-Seaweed fertilizer- ज्यादा फल और सब्जियों की पैदावार के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय और सुझाव हमें जरुर दीजिए। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहिए है, तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क करें। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।