बागवानी में तरह-तरह की खाद पौधे के विकास को दोगुना कर देती है।

बगीचे को हराभरा रखने के लिए तरह-तरह के फर्टिलाइजर लोग घर में ही बनाना पसंद करते हैं।

आपके घर में नीबूं के छिलके फेंके जा रहे हैं, तो ये लेख पढ़ने की जरुरत है।

इसमें पोटेशियम, नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की मात्रा होती है।

इसमें लिमोनेन और साइट्रिक एसिड होता है। ये एसिड कीटों को पौधों से दूर करता है।

फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको सबसे पहले नीबूं के छिलके इकट्ठे करने हैं।

उसके बाद सभी छिलकों को महीन पीस लें। आप इनको छोटे-छोटे टुकड़े करके पीसें।

पीसने के बाद आप किसी कंटेनर में इस पाउडर को डालें और इसमें पानी मिला दें। 

कंटेनर का ढ़क्कन थोड़ा खुला छोड़े या छेद कर दें, ताकि गैस बाहर निकलती रहें।

नीबूं के छिलकों से तैयार इस मिश्रण को दो तीन सप्ताह तक रुम के तापमान में ऐसे ही रखें।

2-3 सप्ताह के बाद इस मिश्रण को छलनी की मदद से छान लें। पौधों में प्रयोग करने के लिए इसको और पतला कर लें।

पौधों में प्रयोग करने संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।