ज्यादातर लोग ऐसे पौधे लगाना पसंद करते हैं, जो सुंदर हो और केयर भी कम मांगे।
जेड प्लांट(Jade plant) ऐसे प्लांट की सूची में टॉप पर है। इसे कम केयर की जरूरत होती है।
लेकिन गर्मी आने पर कहीं आपकी कुछ गलतियों की वजह से पौधा सूख सकता है।
इस पाैधे को गर्मियों में भी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। यह पौधा उच्च तापमान को भी सहन कर सकता है।
जेड प्लांट(Jade plant) पत्तियों और तनों में पानी स्टोर करके रखता है।
हालांकि पौधे को ज्यादा पानी नहीं चाहिए ये सोचकर इसमें पानी डालना बंद नहीं करना है।
आपको गमले की मिट्टी चेक करनी है और सूखने पर पानी देना है।
जेड प्लांट(Jade plant) को गर्मी में खाद न दें। बारिश के मौसम में ही खाद दें।
जेड प्लांट 50 से 55 डिग्री सेल्सियस तापमान को ये सहन कर सकता है।
पौधे से अनावश्यक पत्तियां जो सूख रही है या खराब है उनको हटा दें।
जेड प्लांट को प्लास्टिक के गमले में न लगाएं। अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।
Learn more