गार्डनिंग मं इन दिनों नीम ऑइल का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
नीम का तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक कीटनाशक है, जो कीट, घुन या कवक को नियंत्रित कर, पौधों को सुरक्षित रखता है।
यह पौधे की पत्तियों पर कीट का अटैक नहीं होने देता। पत्तियों काे चमकदार बनाता है।
नीम ऑइल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पौधों को फंगल रोगों से बचाता है।
लेकिन अधिकतर लोगों को नहीं पता कि इसका उपयोग कैसे करना है?
इसके लिए आमतौर पर 1 टेबलस्पून नीम ऑइल को 1 लीटर पानी में मिलाया जाता है।
इसमें कुछ बूंदें शैंपू की डालें। इससे नीम के तेल की घुलनशीलता को बेहतर होती है।
इसे अच्छे से हिला लें ताकि दोनों सामग्री अच्छे से मिल जाएं।
नीम ऑइल को बेस्ट प्रभाव के लिए शाम के समय प्रयोग किया जाता है
नीम ऑइल का प्रयोग करने के लिए एक स्प्रे की बोतल का उपयोग करें।
पौधों पर कीटों का अटैक अधिक है तो सात दिन में या फिर 15 दिन में इसे स्प्रे करतेे रहें।
इन बातों का ध्यान रखकर नीम ऑइल का अधिक फायदा लिया जा सकताहै।