गार्डनिंग का शौक हर किसी को होता है। लेकिन हर कोई व्यक्ति गार्डनिंग में सफल नहीं हो सकता।

गार्डनिंग करते समय कुछ गलतियां ऐसी कर देते हैं जिसका असर हमारे पौधों पर पड़ता है। 

इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी गलतियां बताएंगे जिन्हें आपको रोकना चाहिए:

पौधों को कम या ज्यादा पानी देना खतरनाक साबित होता है।

पानी की गलत मात्रा

गार्डनिंग करते समय अक्सर हम गुड़ाई भूल जाते हैं। 

मिट्‌टी की गुड़ाई न करना

गलत गमला चुनने से पौधे को सही आकार और गहराई की कमी हो सकती है

गलत गमले का चुनाव

इन दिनों गार्डनिंग में नीम ऑइल का अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। जो सही नहीं है। 

नीम ऑइल का इस्तेमाल

पौधों को अधिक या कम खाद डालने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

खाद की अनुचित मात्रा

अधिक खाद का प्रयोग करने से पौधों के रूट्स या जड़ें जल संक्रमण का शिकार हो सकती हैं

कम खाद का प्रयोग करने से पौधों की पोषण की कमी हो सकती है, जिससे वे विकसित नहीं हो पाते हैं 

ये कुछ गलतियां हैं जो हम गार्डनिंग करते समय करते हैं। विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।