Dianthus- गर्मी के मौसम में सुंदर पौधे लगाकर अपने गार्डन को महकाना चाहते हैं, तो डायन्थस अच्छी चॉइस हो सकती है।
पिंक्स या कार्नेशन्स भी डायन्थस को बोला जाता है। इसको तने या बीज की हेल्प से लगाएं। इस पौधे को कम पानी और तेज धूप की जरुरत है।
डायन्थस के तने के पास जैविक गीली घास न लगाएं। खरपतवार को बजरी से आप दबा सकते हैं।पौधे के लिए डिप रुट सिस्टम तैयार करें।
डिप रुट सिस्टम को एरिएशन ट्यूब सिस्टम भी कहा जाता है। ये पौधे की जड़ तक सीधा सिंचाई करने का प्रोसेस होता है।
पौधे में जब मिट्टी सूख जाए,तब ही पानी डालें। इसको थोड़ी क्षारीय मिट्टी पसंद आती है और तेज धूप की जरुरत होत है।
ज्यादा गर्मी में इस पौधे की ग्रोथ रुक सकती है। मरे हुए फूल और सूखी टहनियों को पौधे से दूर करें। पौधे को 6 घंटे की धूप दिखाएं।
पौधे पर ज्यादा फूल लाने के लिए पौधे को तने को चार से पांच इंच छांटते रहना चाहिए। इसको हर 2-3 हफ्ते में खाद देनी चाहिए।
खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का संतुलन होना चाहिए। ज्यादा पानी इसमें फंगस का कारण बन सकता है।
पौधे पर पहले फूल के बाद डेड हेडिंग करने से बाद में गर्मियों में या पतझड़ की शुरुआत में दूसरे फूल खिलते हैं।
कीटों और बीमारी से बचाव के लिए पौधे पर फंगीसाइड का इस्तेमाल करें। आप नीम ऑयल का छिड़काव भी पौधे पर कर सकते हैं।
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Learn more