WhatsApp Group Join Now

Dianthus- गर्मी के मौसम में सुंदर पौधे लगाकर अपने गार्डन को महकाना चाहते हैं, तो डायन्थस अच्छी चॉइस हो सकती है। आप आसानी से अपने टेरेस गार्डन या बालकनी में इस पौधे को उगा सकते हैं। गर्मियों में इस पौधों को घर में उगाना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख जरुरी है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको घर में डायन्थस उगाने का और उसको हराभरा रखने के लिए टिप्स देने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको डायन्थस उगाने के लिए बाजार से महंगी चीजें लाने की जरुरत नहीं होगी। चलिए जानते हैं डायन्थस की केयर कैसे करनी है और इसको उगाने का तरीका क्या है।

घर में ऐसे उगाएं डायन्थस(How to grow dianthus at home)

  • पिंक्स या कार्नेशन्स भी डायन्थस को बोला जाता है।
  • इसको आप तने से या बीज की सहायता से आसानी से लगा सकते हैं।
  • वसंत में आप डायन्थस लगा सकते हैं।
  • आप अप्रैल के महीने में भी इसको घर में आसानी से लगा सकते हैं।
  • इसको ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती है।
    पौधे को धूप की जरुरत होती है।
  • 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री का तापमान इसके लिए बेहतर है।
  • गमले में ये पौधा अच्छे से ग्रो करता है।

डायन्थस का पौधा लगाते समय बरतें ये सावधानी(Take these precautions while planting Dianthus plant)

  • डायन्थस के तने के पास जैविक गीली घास न लगाएं।
  • इसके आसपास खरपतवार है, तो बजरी से दबा सकते हैं।
  • ये सूखे में आसानी से उग जाते हैं।
  • आप इस पौधे के लिए डिप रुट सिस्टम तैयार करें।

क्या होता है डिप रुट सिस्टम(What is dip root system?)

  • डिप रुट सिस्टम को एरिएशन ट्यूब सिस्टम भी कहा जाता है।
  • ये पौधे की जड़ तक सीधा सिंचाई करने का प्रोसेस होता है।
  • ये जड़ में आसानी से ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाती है।
  • डायन्थस जैसे पौधे के लिए आप डिप रुट सिस्टम तैयार करें।

डायन्थस की ऐसे करें केयर(How to take care of dianthus)

  • इसको ज्यादा पानी न दें।
  • जब मिट्टी सूख जाए,तब ही पानी डालें।
  • इसको थोड़ी क्षारीय मिट्टी पसंद आती है।
  • इस पौधे को उगने के लिए धूप की जरुरत होती है।
  • वसंत मौसम में इसके ऊपर फूलों की बाहार आती है।

गर्मी में डायन्थस की ऐसे करें केयर(How to take care of dianthus in summer)

  • ज्यादा गर्मी में इस पौधे की ग्रोथ रुक सकती है।
  • मरे हुए फूलों को पौधे से दूर करें।
  • पीली पत्तियां या सूखी टहनियों को हटा दें।
  • इसको जरुरत के हिसाब से गर्मी के मौसम में पानी दें।
  • पौधे को 6 घंटे की धूप दिखाएं।

ज्यादा फूल लाने के लिए करें ये उपाय(Do these measures to get more flowers)

  • पौधे को तने को चार से पांच इंच छांटते रहना चाहिए।
  • इसको हर 2-3 हफ्ते में खाद देनी चाहिए।
  • खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का संतुलन होना चाहिए।
  • पौधे पर पहले फूल के बाद डेड हेडिंग करने से बाद में गर्मियों में या पतझड़ की शुरुआत में दूसरे फूल खिलते हैं।
  • ध्यान रहें पौधे में ज्यादा पानी फंगस का कारण बन सकता है।
  • कीटों और बीमारी से बचाने के लिए फंगीसाइड का इस्तेमाल करें।

ये भी है जरुरी-Light soil- छत पर ज्यादा पैदावार लेने के लिए ऐसे करें हल्की मिट्टी तैयार

ये भी है जरुरी-Plants- बिना रोशनी में उगने वाले पौधे घर के अंदर लगाकर बढ़ाइए सुंदरता

ये भी है जरुरी-अब गार्डन में उगाएं जीनिया, इस तरीके से केयर करने पर फूलों से लदेगा पौधा

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके अपने राय और सुझाव जरुर दीजिए। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहिए है,तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *