Treatment of scorched plants- तेज गर्मी में पौधों का धूप में झुलसना आम है। सनबर्न की प्रॉब्लम हर पौधे में होती है और इससे पौधों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है। तेज धूप में झुलसने से पत्तियों का रंग भूरा हो जाता है धब्बे पड़ जाते हैं। जो पौधे तेज धूप के संपर्क में आते हैं, वो ज्यादा प्रभावित होते हैं।
अगर आप भी पौधों के झुलसने से परेशान हो गए हैं, तो ये लेख आपकी मदद करेगा। इस लेख में हम आपको गर्मियों में झुलसे हुए पौधों का इलाज कैसे करना है, इसकी जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं कैसे सनबर्न की समस्या से निपटकर गार्डन को हराभरा रखना है।
झुलसे पौधों का इलाज कैसे करें (How To Treatment Sunburned Plants)
गर्मी में पौधे झुलस जाते हैं और इससे पौधे मुरझाने लगते हैं। गर्मियों में पौधों का मुरझाना आम है। बागवानी करने वाले लोग पौधों को लेकर चिंतित हो जाते हैं। हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से धूप में झुलसे पौधों को आप बचा सकते हैं।
पौधों को छाया प्रदान करें (Provide Shade To Treatment Sunburned Plants)
- गर्मी में पौधों को दिन की डायेरक्ट धूप से बचाने का प्रयास करें।
- सनबर्न से पीड़ित पौधों को छांव में रखें।
- अपने गार्डन को तेज धूप से बचाने के लिए ऊपर शेड नेट या पतला कपड़ा बांधे।
- ऐसा करने से प्लांट को फिल्टर सनलाइट मिलेगी और झुलसने से बचेंगे।
पौधों को नियमित रुप से पानी दें(Watering Them Regularly)
- गर्मियों में पौधों को ज्यादा पानी की जरुरत होती है।
- आपको ओवरवाटरिंग से बचना है ये पौधों में तनाव बढ़ा सकती है।
- गमले की मिट्टी सूख जाने पर तुरंत पानी दें।
- आप पौधों में सुबह और शाम के समय ही पानी दें।
- नियमित रुप से पानी देना झुलसे हुए पौधों की इलाज है।
पौधों की प्रूनिंग करें(Prune the plants)
- धूप में पौधों का झुलसना आम है, इसलिए आप सूखे पत्तों को हटा दें।
- प्रूनिंग करने के लिए आप कैंची का ही इस्तेमाल करें।
- इससे पौधों को नुकसान नहीं होगा और प्रूनिंग आसानी से होगी।
- प्रूनिंग के बाद पौधों में नई टहनियां बनने लगती है।
मल्चिंग करें(do mulching)
- धूप में झुलसे पौधों के चारों और मल्चिंग करें।
- गीली घास, पुआल, लड़की की छाल, पुराने रददी पेपर आदि से मल्चिंग कर सकते है।
- मल्च करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है, मिट्टी का तापमान नियंत्रित रहता है।
- मल्चिंग पौधों की जड़ों को अत्यधिक गर्मी से बचाने में भी मदद करती है।
गर्मी में झुलसे पौधों में खाद ना डालें (Do not apply fertilizer to scorched plants in summer)
- इस समय पौधों में खाद डालने से बचना चाहिए।
- पौधे धूप में झुलसने की वजह से कमजोर हो जाते हैं।
- इस समय इनमें खाद डाली जाती है, तो ये तनावग्रस्त हो जाते हैं।
- इसलिए पौधों को नुकसान से बचाने के लिए झुलसने पर खाद न डालें।
झुलसे पौधों की केयर करने का अन्य तरीका(Another way to take care of scorched plants)
- धूप में पौधे झुलस गए हैं, तो आपको धैर्य रखना है।
- धूप में झुलसे पौधों को निगरानी में रखें।
- पौधों को सनबर्न से उबरने में समय लग सकता है।
- पौधे का उचित ध्यान रखकर इसे ठीक होने दें।
- आप गर्म परिस्थितियों में फलने-फूलने वाले पौधों को इस मौसम में लगाएं।
ये भी है जरुरी-Rooftop Garden-रुफटॉप गार्डन में ये पौधे लगाना रहता है सही
ये भी है जरुरी-Raita-रायता खाकर आफत में पड़ सकते हैं ये लोग, जानिए
ये भी है जरुरी-Houseplants- माइंड कुल रखते हैं ये प्लांट्स गार्डन में जरुर लगाएं
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करने अपनी राय जरुर दीजिए। आप अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। अन्य खबरों के लिए द यूनिक भारत के साथ जुड़े रहिए।