गमले में कैसे उगाएं अनार? क्या यह सवाल आपके मन में भी है।
अनार झाड़ी वाला पेड़ होता है, जो छोटी जगह में भी उगाया जा सकता है।
अगर आप इसे पहली बार लगा रहे हैं, तो नर्सरी से एक हेल्दी सैपलिंग लेकर आएं।
यह एक फलदार पौधा है, जड़ें काफ़ी बड़ी होती हैं, तो इसे किसी बड़े गमले या ड्रम में ही लगाएं।
पानी निकलता रहे, इसके लिए बर्तन या ड्रम के नीचे कुछ छेद कर दें
अच्छे फलों के लिए अनार के पौधे की मिट्टी में एक मुठ्ठी चूना मिला दें।
पौधे को अच्छी सूरज की रोशनी की ज़रूरत पड़ती है। इसे ऐसी जगह रखें, जहाँ अच्छी धूप आती हो।
पौधा रोपने के बाद उसे दिन में एक बार पानी दें।
महीने में एक या दो बार घर की खाद या गाय के गोबर जैसी जैविक खाद भी डालें।
पौधे को कीट अटैक से बचाने के लिए नीम ऑइल का स्प्रे करें।
इस तरीके से अनार के पौधे की केयर करने पर ढ़ेरो फूल और फल आएगा।
Learn more