पौधों में किस खाद की जरूरत है, इसकी पहचान करना मुश्किल है।
कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप खाद की जरूरत को पहचान सकेंगे।
पत्ते कम हरे दिखाई देते हैं, तो इनमें नाइट्रोजन की कमी है।
पौधा छोटा हो तब भी उसमें नाइट्रोजन की अधिकता वाली खाद दें।
पौधों में फूल लाने के लिए फॉस्फोरस से भरपूर खाद दें।
फूल आने की स्टेज पर आप प्रोम जैसे उर्वरक यूज करें।
कम पानी में पौधे उग सकें इसके लिए पोटेशियम युक्त खाद डालें।
फलों की संख्या बढ़ाने के लिए भी पोटेशियम डालें।
पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी पोटेशियम वाले उर्वरक डालें।
पौधों को तुरंत पोषित करने के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर बेस्ट है।
आप लिक्विड सीवीड,बायो एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं।
Learn more