टेरेस गार्डनिंग किसी चैलेंज से कम नहीं है।
छोटे से गमलों मे अच्छी फ्लावरिंग या फ्रूटिंग के लिए मिट्टी पर काम करना पड़ता है।
अच्छी मिट्टी तैयार करने के लिए अन्य चीजों का प्रयोग करना होगा।
कार्बनिक पदार्थ जोड़ने के लिए किचिन वेस्ट का इस्तेमाल करें।
नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम से युक्त खाद मिट्टी में मिलाएं।
गोबर की खाद ज्यादा पुरानी हो, तो बेस्ट है।
बेहतर जल निकासी के लिए पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट को मिट्टी में शामिल करें।
पीएच स्तर कम है, तो सल्फर का उपयोग करना सही रहता है।
पीएच स्तर बढ़ा है तो इसे कम करने के लिए नींबू जैसे कार्बनिक पदार्थों का प्रयोग करें।
कोकोपीट, सूखे पत्तों की खाद, सड़ी खाद डालें।
आप बोनमील का इस्तेमाल फूलों की बढ़ोतरी के लिए करें।
Learn more