गर्मी के मौसम में अक्सर टमाटर की पत्तियां पीली पड़ने लगती है या फिर मुरझाने लगती है।
गर्मियों में चलने वाली तेज हवा और कड़ाके की धूप टमाटर के पौधे सूखने का कारण होती है। इसे बचाने के लिए
ये टिप्स अपनाएं।
टमाटर के पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। यदि सही समय पर पर्याप्त पानी नही दिया जाता है तो पौ
धे सूखने लगते हैं।
सही समय पर पानी न देना टमाटर के पौधे सूखने का कारण बन जाता है, इसलिए आप अपने टमाटर के पौधों को सुबह
या शाम के वक्त पानी दें।
गीली घास, लकड़ी की छाल, पुआल और रददी पेपर से मल्चिंग कर दें। मिट्टी से तेजी से वाष्पित होने वाले पानी
को इससे कम किया जा सकता है
ड्रिप सिंचाई प्रणाली का प्रयोग पानी को सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचाता है, जिससे वाष्पीकरण के माध्यम
से होने वाली पानी की कमी को कम किया जा सकता है।
गर्मी की धूप से टमाटर के पौधों को बचाने के लिए आप क्रीपर नेट का इस्तेमाल कर सकते है और पौधों के ऊपर
छाया कर सकते है।
टमाटर के पौधों को सूखने से बचाने के लिए इन्हें लगाते समय बराबर दूरी पर लगाएं, ताकि हवा इनके बीच अच्छ
े से प्रवाहित हो सकें।
पौधों को तेज गर्म हवाओं से बचाना जरुरी है। ऐसी हवाओं से पौधों की सुरक्षा के लिए आप बाड़ बना सकते है
या फिर लम्बे पौधों की कतार लगा दें।
पौधों को गर्मी से बचाने के लिए गहराई से पानी दें। मतलब जब तक जड़ों तक पानी न पहुंचे आप पानी देते रहे
ं।
टमाटर के पौधे से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के ल
िए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ।
Learn more