टमाटर का प्रयोग हर घर में होता है और बिना इसके न सलाद के मजे है और न ही सब्जी म
ें स्वाद आता है।
टमाटर लगाने का ये सही समय है। आप इसको गमले या ग्रो बैग में आसानी से घर पर लगा स
कते हैं।
टमाटर की कई किस्में जैसे- ब्लू चेरी टमाटर, चेरी टमाटर, देसी टमाटर, ब्लैक क्रिम टमाटर, सचरिया टमाटर की बहुत मांग है।
टमाटर हम घर में उगा तो लेते हैं, लेकिन इनकी सही से केयर नहीं कर पाते और रोग की
चपेट में आ जाते है।
सफेद मक्खी, एफिड्स, हॉर्नवार्म जैसे कीट टमाटर के पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं।
इनको समय रहते कंट्रोल करना जरुरी है।
टमाटर के पौधों के पास तुलसी का पौधा लगाने से इनकी रक्षा होती है। तुलसी का पौधा
टमाटर के पास में लगाएं।
तुलसी के पौधे से निकलने वाली तेज गंध इन कीटों को टमाटर के पौधों से दूर रखने का काम करेगी।
बता दें कि टमाटर के पौधे में आप कीटों से बचाव के लिए लौंग का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप नीम ऑयल का छिड़काव भी इनमें समय-समय पर करते रहें, ताकि कई बीमारियों से पौधे
बच जाएं।
टमाटर के पौधों को फंगस जैसे रोगों से बचाने के लिए इसके नीचे की पत्तियां हटा देन
ी चाहिए। जमीन से छुती पत्तियां हटा दें।
Learn more