टमाटर लगाने का ये सही समय है। अगर आप सही से इसकी केयर करते हैं, तो उपज बेहतरीन होगी। 

टमाटर के पौधे में सुबह रोज पानी डालें और पत्तियों को पानी से बचाना है। ओवरवाटरिंग आपको नहीं करनी है। 

फूल आने पर आप फॉस्फोरस युक्त खाद ज्यादा डालें और फल आने पर 15 दिन के अंतराल में जैविक खाद डालें। 

टमाटर के पौधे को सपोर्ट की जरुरत होती है। आप सपोर्टिंग स्टिक और प्लांट सपोर्ट क्लिप की सहायता ले सकते हैं।

सफेद मक्खी, एफिड्स, हॉर्नवार्म जैसे कीट टमाटर के फल में छेद करते हैं और पत्तियों को नष्ट कर देते हैं।

कीटों से सुरक्षित रखने के लिए टमाटर के पौधे के पास तुलसी लगाएं। इसकी गंध से पौधे के पास कीट नहीं आएंगे। 

टमाटर के पौधे पर फूल और फल आने के लिए धूप जरूरी है। इसको डायेरक्ट धूप में रखने से ये ज्यादा  ग्रो करता है। 

पौधे से रोगग्रस्त टहनी हटा दें और सड़ी और खराब पत्तियां भी अलग कर दें। समय पर प्रूनिंग पौधे के लिए जरुरी है। 

पौधे के आसपास मल्चिंग आप जरुर करें। ये नमी बनाए रखने के साथ खरपतवारों से पौधे को सुरक्षित रखती है। 

पते पीले हो रहे हैं, या फंफूद लग गई हैं, तो तुरंत होममेड पेस्टीसाइड का प्रयोग करें। पौधे से जमीन को छू रही पत्तियों को भी हटाएं। 

टमाटर के पौधे की केयर करने से आपको रिजल्ट बेहतर मिलेंगे। ज्यादा डिटेल में जानने के लिए लिंक पर जाएं।