होम गार्डनिंग ज्यादातर लोग कर रहे हैं।

बहुत से लोग अपने इस शौक को अधुरा छोड़ देते हैं, जब पौधे खराब होने लगते हैं।

पौधों पर रोग लगना कीटों का आक्रमण होना स्वभाविक है।  लेकिन हमें इनका ध्यान रखना जरूरी है। 

हाउस प्लांट में बहुत बार कई प्रकार के कीटों का हमला हो जाता है, जो पूरे गार्डन को खत्म कर देते हैं।

एफिड

ये नाशपाति के आकार के किड़े होते हैं, जो आपके पूरे पौधे में तबाही मचा सकते हैं। 

स्पाइडर माइट्स

इनके आक्रमण से पत्तियां लाल, पीली हो जाती है और गिरने लगती है। 

व्हाइटफ्लाई

पत्तियों के निचले हिस्से में पाया जाने वाला कीड़ा है, जो भंयकर तरीके से रस को निचोड़ लेता है।

मिलीबग

ये पौधों की पत्तियों, तनों और फलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। पौधे को नष्ट कर सकते हैं।

फंगस ग्नट्स कीट

ये पौधों में ज्यादा नमी रहने के चलते उत्पन्न हो जाते हैं। इनको नोटिस कर पाना मुश्किल होता है। 

आपको गार्डनिंग करते समय इन कीटों और पौधों में लगने वाले रोगों के बारे में अध्ययन करने की जरुरत होती है। 

अगर आपके गार्डन में इस तरह के कीट लग चुके हैं तो इन्हें भगाने के तरीके जानने के लिए लेख के लिंक पर क्लि कर।