पति-पत्नी के रिश्ते में खट्टी – मिट्ठी नोकझोंक तो होती रहती है। कई रिश्तों में ऐसी दरार आ जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। तलाक की कई वजह हो सकती है, लेकिन एक शादीशुदा जोड़ा बिल्ली की वजह से तलाक ले लेता है ये बात थोड़ी हजम होने वाली नहीं है। तो चलिए जानते हैं महिला ने अपने पति से बिल्ली को घर से निकाल देने पर तलाक क्यों ले लिया।
पति ने बिल्ली को घर से निकाला पत्नी ने मांगा तलाक
जी हां सुनने में बहुत अजीब है पर ये सच बात है। एक महिला ने अपने घर में एक पालतू बिल्ली पाल रखी थी। वो बिल्ली से बहुत प्यार करती थी। एक दिन पति ने पत्नी की पालतू बिल्ली को घर से बाहर निकाल दिया, तो इससे नाराज होकर उसने अपने पति से तलाक मांग लिया।
बिल्ली को मानती है पिता का पुनर्जन्म
दरअसल महिला ने अपनी पहचान जगजाहिर नहीं की है। लेकिन ये बताया है कि पिता की मौत के बाद उसने इस बिल्ली को पाला है। वो इस बिल्ली को अपने पिता का पुनर्जन्म मानती है। महिला का कहना है कि उसके पिता बिल्ली के रुप में जन्म लेकर दोबारा इस दुनिया में आए हैं।
रेडिट पर एक पोस्ट में महिला ने लिखा है “मैंने उसे तब रेस्क्यू किया था जब वह इतना छोटी थी कि वह मेरे हाथ की हथेली में फिट हो जाती थी. यह कुछ लोगों के लिए अजीब हो सकता है, लेकिन मुझे सच में विश्वास है कि बेंजी मेरे पिता का पुनर्जन्म है. जब मैं उसकी आंखों में देखती हूं, तो मुझे बिल्ली से ज्यादा कुछ और महसूस होता है”।
ये भी पढ़े-शनि के प्रकोप से बचना है तो ये न पहनें
पति ने साथ काम करने वाले व्यक्ति को दे दी बिल्ली
महिला ने बताया कि मेरे पति को मेरा और बेंजी( बिल्ली) का रिश्ता अजीब लगता है। मेरे पति का कहना है कि बिल्ली के साथ ज्यादा अटेचमेंट उन्हें परेशान करती है। जब मैं छुट्टियों से घर लौटी तो मेरे पति ने बताया कि उसने बिल्ली साथ में काम करने वाले कलीग को दे दी। महिला का कहना है कि उसने फोन करके उस व्यक्ति से बिल्ली वापिस भी मांगी, लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया।
बिल्ली को ढूंढकर लाई महिला
महिला ने पोस्ट में आगे लिखा है कि मैंने अपनी बिल्ली को ढूंढने के लिए बहुत मेहनत की। इसके लिए मैंने पुलिस में शिकायत करने की बात भी कही। जब उस व्यक्ति की पत्नी के पास फोन किया जिसको मेरे पति ने बिल्ली दी थी, तो उसने मुझे बताया कि यहां ऐसी कोई बिल्ली नहीं है। बिल्ली के बारे में फिर दोबारा मैंने अपने पति से पूछा तो पता चला कि वो उसे शेल्टर में छोड़ आया। महिला ने लिखा है कि मेरी बिल्ली है और मेरे पति का उस पर कोई हक नहीं बनता। महिला अपनी बिल्ली वापस ले आई है और अपने पति से तलाक चाहती है।
ये भी पढ़े-ये काम करने पर सच में आयु कम हो जाती है, जानिए
2 Comments